रेगाडबरी में धूमधाम से मनाई गई छेरछेरा तिहार
बालोद। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम रेगाडबरी में पारंपरिक त्यौहार 2 दिन तक छेरछेरा का त्यौहार मनाया जाता है
जिसमें डंडा नित्य कर सभी घर जाकर धान चावल का दान मांगते हैं परंपरा अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष छेरछेरा का त्यौहार मनाते हैं और महिलाएं करमा गीत गाकर एवं और अरन बरन गोरसी बरन जब्बे देबे तभ्भे टरन एवं टोकरी बोरी थैला लेकर घर-घर छेरछेरा माई कोठी के धान ल हेर हेरा बोलकर दुकानदारों से पैसा चॉकलेट एवं घरों से चावल धान इत्यादि दान लेकर वापस जाते हैं।