फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में अंतिम प्रकाशन की सूचना
बालोद ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामवली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2023 को जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-59-संजारी बालोद, 60-डौण्डीलोहारा एवं 61-गुण्डरदेही के निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्ररूप-16 में विहित स्थानों पर चस्पा कर दिया गया है।