गृह विज्ञान विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
![](https://dailybalodnews.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230104-WA0027.jpg)
अर्जुंदा। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा एवं डॉक्टर खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के मध्य हस्ताक्षरित एमओयू के बैनर तले गृह विज्ञान विभाग द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त तत्वाधान मैं किया गया।
मैग्नम ऑपस फैंसी आर्ट आइटम्स नाम से आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बांधनी कला बैग निर्माण एवं कृत्रिम आभूषण निर्माण आदि कला को सीखा। गृह विज्ञान सहायक अध्यापिका डॉक्टर अल्पना देशपांडे ने प्रशिक्षण दिया जिसमें छात्राओं ने विभिन्न तरह की बांधनी कला वेस्ट पदार्थों तथा m-seal से आभूषण निर्माण तथा विभिन्न प्रकार के बैग निर्माण का प्रशिक्षण लिया इस प्रशिक्षण में पर्यावरण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्लास्टिक मुक्त पेपर क्विलिंग आभूषण तथा धान से निर्मित आभूषण खास आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यशाला के समापन में छात्रों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य श्री घनश्याम पाठक प्राध्यापक व कर्मचारी गण ने इन वस्तुओं की प्रशंसा की तथा क्रय कर
छात्राओं को प्रोत्साहित किया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगी तथा भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रशिक्षण में अर्जुंदा महाविद्यालय की 57 तथा भिलाई 3 की 20 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन श्रीमती रश्मि सिंह गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष द्वारा किया गया।