November 21, 2024

एचपी गैस एजेंसी ग्राम बिरेतरा में चोरी का हुआ खुलासा ,गैस एजेंसी के पास पडोस मे रहने वाले चाचा व नाबालिग भतीजा निकला चोर

चोरी करने के बाद गैस एजेंसी मे लगे सीसी कैमरा के डीव्हीआर को भी लगा दिया है ठिकाना

बालोद। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, निरीक्षक दिलेश्वर चंन्द्रवंशी प्रभारी सायबर सेल बालोद एवं उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 414/22 एवं 355/22 धारा 457, 380, 34 भादवि के आरोपियो को पकडने मे सफलता हासिल की है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अजय कुमार देशमुख पिता दुगेन्द्र देशमुख उम्र 38 साल साकिन बिरेतरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 05 नवम्बर 2022 के 6 बजे से 06 नवम्बर के 07ः13 बजे के मध्य ग्राम बिरेतरा इनके एचपी गैस एजेंसी दुकान मे कुल नगदी रकम 02 लाख 11 हजार 250 रूपये नगद को व दिनांक 20 दिसम्बर को 06 बजे से 21 दिसम्बर के 09 बजे के मध्य ग्राम बिरेतरा इनके एचपी गैस एजेंसी दुकान से सीसीटीव्ही का डीव्हीआर किमती 5150 रूपये व नगदी रकम 3000 रूपये जुमला किमती 8000 रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला बालोद द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, विवेचना दौरान सायबर सेल बालोद से तकनिकी सहायता प्राप्त कर संदेही मोबाइल धारको का सीडीआर व कैफ प्राप्त कर संदेही किलेश्वर निषाद पिता स्व.कुमार निषाद व विधी से संर्घषरत् बालक निवासी बिरेतरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद से पुछताछ मेमोरण्डम कथन पर से घटना दिनांक 5 नवम्बर 2020 व 20 दिसम्बर 2020 को एचपी गैस गोदाम मे नगदी रकम व सीसीटीव्ही कैमरा के डीव्हीआर को चोरी करना स्वीकार करने व चोरी किये गये रकम से किस्त पटाकर गाडी, मछली जाल, मोबाइल फोन व चार्जर खरीदना एवं खाने पिने मे खर्च कर बचत रकम 28000 रूपये व विधी से संर्घषरत् बालक द्वारा चोरी किये गये रकम मे से 830 रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी गिरफ्तारी 27 दिसंबर को आज 1.30 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण मे चोरी गये माल मशरूका एवं आरोपी पतासाजी मे, उप निरीक्षक यामन देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, सउनि डोमन साहू सउनि संजीवन साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, थाना गुण्डरदेही प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र, आर. योगेश सिन्हा, आर. चन्द्रशेखर यादव, आर. मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद, आर. चोकेन्द्र साहू, आर. सुमीत पटेल, थाना गुण्डरदेही का विशेष योगदान रहा।

You cannot copy content of this page