November 21, 2024

पुरूर मंडई 4 जनवरी को एवं मानसगान सम्मेलन 5 व 6 जनवरी को

बालोद। क्षेत्र के प्रतिष्ठित ग्राम-पुरूर (मिर्रीटोला) का मंडई नए वर्ष के उपलक्ष्य में 4 जनवरी 2023 दिन बुधवार को आयोजन किया गया है।वही लोगो की मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन मे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कलामंच हमर धरोहर रायपुर का कार्यक्रम रखा गया है।

छ. ग. राज्य स्तरीय दो दिवसीय भव्य मानसगान सम्मेलन 5 जनवरी गुरुवार व 6 जनवरी शुक्रवार 2023 को रखा गया है। जिसमे छत्तीसगढ़ के 8 जिले व ओडिशा राज्य के 1 जिले के साथ आकाशवाणी दूरदर्शन व लोक कला मंच से से हुए कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति होगी। मानस गान सम्मेलन
स्थान – मौली माता प्रांगण में होगी।आमंत्रित ख्यातिलब्ध मानस परिवार जो मंच को गुंजायमान करेगी।

5 जनवरी दिन गुरुवार

1 भूमिजा महिला मानस परिवार गुड़यारी (जिला- रायपुर)

2 उमाशंकर मानस परिवार श्री कुलेश्वर ताम्रकार जी लोक गायक डिपरापारा (जिला- दुर्ग)

3 बस्तरीहा मानस परिवार कोदागांव (जिला- उत्तर बस्तर कांकेर)

4 श्रद्धा सुमन बालिका मानस परिवार पचपेड़ी (जिला- धमतरी)

5 श्री रामचरित मानस परिवार खलना (जिला- नुआपड़ा) उड़ीसा

6 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार

1 मोर मायरू मानस परिवार गुदगुदा (जिला- धमतरी)

2 हे शारदे सम्पूर्ण बालिका मानस परिवार रंजीतपुर (जिला- कबीरधाम)

3 श्री रामदरबार मानस परिवार
चितमखार (जिला- महासमुन्द)

4 किंकर मानस प्रचार समिति बहेरापाल (जिला- गरियाबंद)

5 पूजा मानस परिवार चीरको, गिधपुरी (जिला- बलौदाबाजार)

इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी ग्राम पुरूर (मिर्रीटोला) जिला- बालोद (छ.ग.) का सहयोग से कार्यक्रम आयोजित होगी।

You cannot copy content of this page