November 21, 2024

धनेली में हुआ अटल जी की प्रतिमा का अनावरण, सांसद ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण

गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम धनेली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी थे। जहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।


इस अवसर पर सांसद मोहन मंडावी ने आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया। 15 वे वित्त आयोग से ग्राम धनेली के वार्ड नंबर 17 में नवनिर्मित पानी टंकी का लोकार्पण हुआ। मुक्तिधाम में दानदाताओं के द्वारा दिए गए बैठने के लिए 3 सीटर कुर्सी का लोकार्पण हुआ। अटल चौक ग्राम अटल जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ।

आयोजन की अध्यक्षता अजेंद्र कुमार साहू सदस्य दूरसंचार सलाहकार भारत सरकार महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक दुर्गानंद साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता बिसे लाल साहू, युवा साथी राजेंद्र साहू प्रमोद सिंहा, बोधेश्वर् साहू पुणेश्वर् साहू भानपुरी सरपंच अरुण साहू, धनेली के सरपंच गोविंद साहू पंचायत के उपसरपंच पंच गण एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति रही। गांव के विभिन्न मांगों को ध्यान में रखते हुए सांसद मोहन मंडावी ने अगले साल 2024 मार्च बजट में सांसद मद आने के बाद कला मंच के जीर्णोद्धार के लिए ग्राम वासियों को आश्वस्त किए और साथ ही साथ गुरुर जनपद पंचायत की जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू के प्रतिनिधि अजेंद्र साहू ने उनके प्रतिनिधि होने के नाते और दूरसंचार सलाहकार भारत सरकार के सदस्य होने के नाते से ग्राम धनेली में ग्रामीण जनों के उपयोग के लिये शेड निर्माण के लिए 50 हजार की जनपद निधि से देने की घोषणा की है। समस्त ग्रामवासीयों ने इस घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

You cannot copy content of this page