युवाओं को खेल के प्रति जोड़ने के लिए कुरदी में मैराथन दौड़ समाज के लिए प्रेरणादायक -कुंवर सिंह निषाद

बालक बालिका दोनों वर्ग के लिए अलग अलग आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

बालोद। ग्राम कुरदी में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें पुरुष वर्ग के लिए पांच किलोमीटर व महिला वर्ग के लिए दो किमी का आयोजन में दोनों वर्ग के छोटे बड़े बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाते हुए

एक दूसरे को अपने प्रतिभा के माध्यम से बढ़ते हुए प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस तरह के आयोजन करके आज युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने व युवाओं को खेल से जोड़ने का इस तरह मैराथन प्रयास किया गया।


कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि आज गांव गांव में छत्तीसगढ़ में खेल कुद का आयोजन किया जा रहा है जिसका देन हमारे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के देन है जो युवा से बुढ़े तक खेल में सहभागिता निभा रहे हैं

और कोई खेल कुद में भाग लेकर अपने प्रतिभा को निखार रहे हैं इसी क्रम में आज ग्राम कुरदी में युवा सरपंच भाई संजय साहू के सोच व कुछ अलग करते हुए रचनात्मक कार्य करके युवाओं को जोड़ने का अनोखे रूप से प्रयास किया जिस कारण से आज कुरदी में बालोद जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के कोने से प्रतिभागी अपने प्रतिभा निखारने के लिए पहुंचे थे जो हमारे गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव कुरदी अपना इस रचनात्मक कार्यों से अलग पहचान बना रहा है आज अधिकांश युवा नशें गिरफ्त में जा रहे हैं लेकिन इस तरह के आयोजन व उत्साह व रचनात्मक कार्य युवाओं को अलग दिशा में लेकर जायेगा जो युवा के साथ साथ देश के तरक्की व सशक्त की ओर ले कर जायेगा। प्रतिभागियों को उनके जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही अजय जैन जी, जिला पंचायत सदस्य बालोद नीतीश मोंटी यादव, सरपंच संजय साहू जी, सागर साहू जी, गुंडरदेही सीईओ, थाना अर्जुंदा टीआई एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page