सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ का शैक्षणिक भ्रमण

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ के द्वारा सत्र 2022 का शैक्षणिक भ्रमण के तहत् विद्यालय के भैया बहनो को 3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं विद्यालय दर्शन के तहत द्वितीय दिवस मे केशकाल चित्रकोट जलप्रपात का अवलोकन कर शाम का विश्राम एवं भोजन हेतु सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय बारसूर मे हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार नाग , आचार्य अर्जुन कश्यप, राकेश नाग, समिति के व्यवस्थापक मंडल के सिंधु हलधर ,बदरु राम नाग , आनंद कुमार , नेहा बघेल् , जसोना यादव , नंदिनी नाग टीनू राम नाग ने सभी आचार्यो का भव्य स्वागत किया । इनके द्वारा भोजन बनाने की व्यवस्था पानी बिजली ,बच्चों के मनोरंजन हेतु व व्यवस्था की गई हमारे आगमन से प्रस्थान तक सभी हमारी व्यवस्था मे समर्पित रहे यहा आने के बाद सभी बच्चे आचार्य दीदी को बारसूर का गणेश मंदिर मामा भाचा मंदिर सप्तधारा 97 वाहिनी बटालियन का भ्रमण एवं मुलाक़ात कराया गया । सभि यहाँ की प्राकृतिक छटा को देखकर मंत्रमुग्ध हो गये रात्रि मे भोजन के बाद बच्चों का प्रतिभा विकाश कार्यक्रम के तहत संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी बच्चों ने इसमे पूरे उत्शाह के साथ भाग लिया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को पेन से सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्री देवेंद्र साहू , कोशाध्यक्ष राजेश यादव प्रधानाचार्य तिवारी तिवारी उपसरपंच महेन्द्र यादव एवं लाटा बोड़ संरक्षक आचार्य मे मेनका चंद्राकर कामिनी यदु जीतेन्द्र सिंदराम त्रिवेणी साहु हरिप्रियावैष्णो , सुरुचि साहु, हेमा साहु, धनेशवरी ठाकुर, देवेश बघेल ,चुरामन साहु , एवं भोजन व्यवस्थापक शंकर साहु, बस व्यवस्थापक कृष्णा साहु एवं राजू देशमुख उपस्थित रहे सभी ने यहा बहुत हि आनंद का अनुभव कर प्रशंचित होकर प्रातः 9 बजे आवासीय विद्यालय हीरानार आये जहाँ 7 दिवसीय प्राथमिक वर्ग का अवलोकन कर दंतेश्वरी तीरथगढ़ का दर्शन किये ।

You cannot copy content of this page