राष्ट्र को समर्पित अटल जी का जीवन हम सब के लिए अत्यंत श्रद्धा का केंद्र है- जगदीश देशमु़ख
बालोद। शक्ति केंद्र डेंगरापार में भारत रत्न अटल
वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमे मु़ख्य रूप से प्रभारी जगदीश देशमुख, संजय जैन,गोपी साहू, बीरबल सहारे, लोचन भुआर्य, जगेश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता’भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
जगदीश देशमुख ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपने मूल्यों और उच्च आदर्शों की राजनीति से भारत में विकास और सुशासन लाया ।गरीब कल्याण, ग्रामीण विकास,सर्व शिक्षा व आत्मनिर्भर भारत के लिए जो मज़बूत नींव अटल जी ने रखा था। आज उसी नींव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक स्वावलंबी, सामर्थ्यवान और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे हैं।राष्ट्र को समर्पित अटल जी का जीवन हम सब के लिए अत्यंत श्रद्धा का केंद्र है।