सायबर सेल व बाल संरक्षण की टीम पहुंची दुरस्त वंनाचन क्षेत्र ग्राम मंगचुवा में
कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च न करे नही तो ठगी का शिकार हो सकते है
अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर SOS प्रणाली एवं Complaint प्रणाली की जानकारी दी गई
बालोद। पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर मार्गदर्शन में, सुश्री नवनीत कौर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं श्री दिलीप नारायण नाग, थाना प्रभारी मंगचुवा के नेतृत्व में श्री दिलेश्वर चन्द्रवंशी सायबर सेल प्रभारी व सायबर टीम, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन बालोद द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय मंगचुवा कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
छात्र/छत्राओं को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करे किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च न करे नही तो ठगी का शिकार हो सकते है। कस्टमर केयर नंबर के लिये संबंधित कंपनी से नंबर प्राप्त कर कॉल करें। साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक WWW.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते है।
बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया गया है व हमर बेटी हमर मान के तहत् महिलाओं को गुड टच-बैड टच और महिला संबंधी अपराध के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया गया है।
अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर अभिव्यक्ति एप के बारे में SOS प्रणाली इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। Complaint प्रणाली के उपयोग में कोई भी महिला/बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप टाईप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायत को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है।उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी मंगचुवा से आरक्षक चन्द्रकांत कोमरे व आरक्षक जितेन्द्र सहारे तथा सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक योगेश कुमार गेडाम तथा जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण अधिकारी (आई.सी.पी.एस) नारेन्द्र साहू, कार्यक्रम अधिकारी, श्री पी.एस.चुरेन्द्र (सहायक प्राध्यापक) एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।