संदीप सिन्हा बने जेसीबी यूनियन के बालोद ब्लाक अध्यक्ष

बालोद ।गंगा मैया मंदिर प्रांगण झलमला में जेसीबी यूनियन की बैठक हुई जेसीबी यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश द्विवेदी द्वारा बालोद जेसीबी यूनियन का चुनाव कराया गया

जिसमें बालोद ब्लाक के जेसीबी परिचालन करने वाले 25 सदस्य उपस्थित हुए सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से बालोद निवासी संदीप सिंन्हा को बालोद ब्लॉक अध्यक्ष , सुरेंद्र चंद्राकर उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल देवांगन सचिव, मुकेश जैन कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नागेंद्र सिन्हा को

ध्वनि मत से पदाधिकारी नियुक्त किया गया नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष ने सभी को बधाई दी एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिला द्वारा बनाया गया संविधान पर चलने को कहा गया यूनियन द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया

कि बालोद ब्लाक में जेसीबी मशीन द्वारा कार्य प्रति घंटा 1300 रू की दर से परिचालन किया जाएगा ट्रैक्टर ट्राली लोडिंग जीरो से आधा किलोमीटर ₹300 प्रति ट्रिप एवं आधा किलो मीटर से दूरी के आधार पर 50 से 100 रू की दर में वृद्धि किया जाएगा कार्य कराने के पश्चात राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर संघ द्वारा उक्त राशि की वसूली की जाएगी जिसके एवज में संघ को 5% राशि देय होगा जिले के अंतर्गत कार्यों पर सर्वप्रथम जिले में निवासरत जेसीबी परिचालकों को कार्य देना होगा अन्य जिले अथवा राज्यों से वहां मंगा कर कार्य कराने पर पूर्णता प्रतिबंध होगा कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात राशि का भुगतान नहीं होने पर गाड़ी का किस्त एवं परिचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ठेकेदार अथवा व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य की राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर पुलिस प्रशासन से संघ द्वारा सहयोग प्रदान करने की मांग की जाएगी साथ ही छेत्रीय मालिकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने एवं सहयोग प्रदान नहीं किए जाने पर बड़ी सहयोग राशि एवं उचित कार्यवाही किया जाएगा इस अवसर पर जेसीबी आनर संदीप सिंन्हा, शैलेंद्र चंद्राकर, कन्हैया लाल देवांगन, मुकेश जैन, नागेंद्र सिन्हा, गौतम गुप्ता, तोकेश साहू ,पप्पू साहू, खोमन साहू, मौजी साहू ,योगेश साहू, नरेंद्र कुमार, अरुण साहू, शिव कुमार, गीतेश्वर डडसेना, टिकेश्वर साहू, पुरुषोत्तम हिरवानी, हितेश गौतम, अनिल साहू, संतोष बारले ,चंद्रकांत नेताम उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page