भोइनापार में दो दिवसीय पंथी प्रतियोगिता 22 एवं 23 को

बालोद। ग्राम भोइनापार में बाबा गुरु घासीदास की 266 वी जयंती पर सतनामी समाज एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में दो दिवसीय 22 व 23 दिसंबर को पंथी प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें आकर्षक पुरस्कार पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग रखा गया है। जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपये , द्वितीय वर्ष जागृति 5001रुपये एवं तृतीय पुरुस्कार 3001रुपये, इसी तरह महिला वर्ग में प्रथम 5001रुपये द्वितीय 3001रुपये एवं तृतीय ₹2001रुपये रखा गया है। इस प्रतियोगिता मे सर्वेष्ठ नृत्य ,सर्वेष्ठ झांकी ,सर्वेष्ठ वादन सर्वेष्ठ गायक में आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर रात्रे , उपाध्यक्ष योगेश डहरे, सचिव संजीव डहरे, कोषाध्यक्ष रूपेंद्र महिलांगे एवं कार्यक्रम के उद्घोषक चम्मन लाल साहू ग्राम तरौद करेंगे।

You cannot copy content of this page