खेरथाबाजार में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय रामायण गान प्रतियोगिता का आयोजन का हुआ संपन्न हुआ
बालोद। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर छ.ग. शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति ग्राम पंचायत खेरथाबाजार में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय रामायण गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि, ग्राम पटेल अध्यक्षता विक्रम सिन्हा सरपंच , उपसरपंच अध्यक्ष ग्राम गौठान समिति,व विशेष अतिथि द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजन अर्चना कर राजकीय “गीत अरपा पैरी के धार” के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सभी अतिथियों स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा छ.ग. शासन का धन्यवाद ज्ञापित करते अनेक योजनाओं के नवाचारी पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए सम्मिलित तीनों मंडलियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। सभी प्रतिभागी मंडलियों ने अखिल ब्रह्मा़ंड नायक छत्तीसगढ़ के भांचा भगवान राम के चरित्र की महिमा का बखान सुमधुर गीत संगीत और व्याख्यान के माध्यम से जनमानस को मंत्रमुग्ध किया। जिसमें प्रथम स्थान जय मां तुलसी मानस परिवार , द्वितीय जय अंबे मानस मंडली,तृतीय जय गौरीशंकर मानस मंडली रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मंडली को विकासखंड स्तर के लिए चयनित होने पर सरपंच द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गयी। निर्णायक द्वय तोषण चुरेन्द्र, सेवाराम मसिया की सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन तोषण चुरेन्द्र सरपंच धनगांव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव, उपसरपंच,रोजगार सहायक, पंचगण, कम्प्युटर आपरेटर,भृत्य व वरिष्ठ नागरिकगण सहित समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी मोहित मालेकर सचिव खेरथाबाजार द्वारा प्रदान की गयी।