4 वर्ष गौरव की नहीं बल्कि, छलावे और तुष्टिकरण के – भाजपा ने साधा निशाना,पत्रकार वार्ता के मुख्य वक्ता – खुबचंद पारख ने सरकार पर किया जमकर हमला

बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार अपने 4 वर्ष पूर्ण करते हुए पूरे प्रदेश में गौरव दिवस मना रही है तो वहीं भाजपा ने इसको लेकर निशाना साधा है और कहा कि 4 वर्ष गौरव के नहीं परंतु भय और आतंक के रहे हैं ।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व अध्यक्ष खूबचंद पारख ने बघेल सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 4 साल में छत्तीसगढ़ का खजाना लूट लिया है कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार की सीमाएं पार हुई है भ्रष्ट अधिकारियों की 152 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है यह प्रमाणित हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार अपनी सारी सीमाएं लांध चुका है। खूबचंद पारख ने आगे कहा कि यह सरकार ने वादाखिलाफी किया है घोषणा पत्र का वादा केवल पुलिंदा साबित हुआ है किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस देने की बात कही गई थी परंतु शासन स्तर पर इसे विचाराधीन बता दिया गया प्रदेश में 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने का वादा भी झूठा रहा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद ही दयनीय हो चली है राजकोषीय कर्ज 4 वर्ष के कार्यकाल में 60000 करोड रुपए हो गए हैं जबकि भाजपा ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में केवल 32000 करोड़ का कर्ज लिया था।

हत्या आत्महत्या के टूटे रिकॉर्ड

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4 साल में 6000 से अधिक महिलाओं के साथ अनाचार हुए हैं। नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान दुष्कर्म 6 नंबर, फिरौती चौथे, आत्महत्या के मामले पर दूसरा नंबर और हत्या में तीसरे नंबर पर और डकैती में पांचवें नंबर पर है लगभग 26000 लोगों ने आत्महत्या की है और हत्या 3000 से ज्यादा है इसलिए यह सरकार निकम्मी सरकार है और इन हत्याओं और बढ़ते अपराध का जिम्मेदार कौन है यहां अंडरवर्ल्ड बैंक के शूटर रायपुर में मिलते हैं शासकीय कर्मचारियों डीएसपी पुलिस के कर्मचारी भी अपराध से अछूते नहीं रहे सड़क दुर्घटनाओं में भी 14980 मौतें हुई है 34291 घायल हुए हैं।

छल गई मातृशक्ति

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मातृशक्ति को भी बुरी तरह चला है शराब बंदी का वादा करके शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से रेडी टु इट का संचालन करने वाली 22 हजार बहनों का रोजगार छीन लिया गया है वही जिला महामंत्री किशोरी साहू ने कहा कि कांग्रेस के 4 वर्षों में 650 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है किसानों की हितैषी सरकार आखिर कहां गई उन्होंने कहा कि विद्युत पंप कनेक्शन कृषि पंपों का वर्गीकरण में लगभग 50% की कटौती की गई है इस वर्ष सरकार 20550 का लक्ष्य रखा है जो पूर्व में लंबित प्रकरणों का ही आधा है किसान सम्मान निधि से भी कई किसानों को जानबूझकर वंचित रखा गया है इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रीतम साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव जिला मंत्री शरद ठाकुर राजीव शर्मा ,संदीप सिन्हा कौशल साहू,कमल पंपालिया,सत्तु सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

4 साल में क्या नया दिया कांग्रेस ने

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव एवं जिला मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह सरकार शराब के भरोसे है शराब से प्राप्त राजस्व में पूरे देश में छत्तीसगढ़ का पांचवा स्थान है और उन्होंने कहा कि यहां पर आरक्षण को लेकर राजनीति की जा रही है जानबूझकर ऐसे विधेयक लाए गए हैं जिस पर कोर्ट आपत्ति करेगा साथ हि उन्होंने सवाल पूछा सरकार से कि 4 साल में आखिर कितने नए उद्योग धंधे लगाए गए सरकार ने कितना इन्वेस्टमेंट बाहर से लाया कितने लोगों को रोजगार मिला कितनी नई सड़के नहीं स्कूल लाइब्रेरी ऑडिटोरियम नए स्टेडियम से कुछ भी क्यों नहीं बना पुरानी बनी चीजें जर्जर हालात में हैं आखिर क्या होगा भाजपा सरकार ने तो अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में उपलब्धियों का झंडा गाढ़ा था यह सरकार भ्रष्टाचार का पुलिंदा बांध रही है। इस अवसर पर संजय साहु, दानेश्वर मिश्रा, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी एकांत पवार मन्नु झोरी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page