लाटाबोड में बनेगा जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विधायक ने किया शिलान्यास

बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद ब्लाक के लाटाबोड़ में बहुप्रतीक्षित मांग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया।

वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है जिसके उन्नयन की घोषणा पूर्व में हो चुकी थी।

राशि स्वीकृति, जगह चयन के बाद उक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक संगीता सिंह ने इस सुविधा के लिए कांग्रेस सरकार को साधुवाद दिया। वही जनता और स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए बधाई दी। इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला तो साथ ही महिलाओं ने फूल माला पहनाकर विधायक का स्वागत सम्मान किया। व

र्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों का विधायक ने निरीक्षण किया और वहां नवजात को गोद में उठाकर उन्हें दुलारा। गर्भवती महिलाओं और प्रसव के बाद भर्ती का उन्होंने हालचाल जाना। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए संबंधित स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर आयोजन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, जनपद सदस्य हरीश चंद्र साहू, सरपंच गंगा प्रसाद साहू उप सरपंच महेंद्र यादव ग्राम सभा अध्यक्ष श्याम लाल साहू वरिष्ठ नागरिक चेतन लाल शाला विकास अध्यक्ष ललित कुमार साहू पूर्व सरपंच धरम साहू ग्राम पटेल डोमार सिंह कुंवर रोहित सागर अस्पताल प्रमुख त्रिवेणी सहित अन्य मौजूद रहें।

You cannot copy content of this page