जनपद सदस्य बैस ने बस स्टैंड में जलवाया अलाव, लोगों को मिली राहत
दल्लीराजहरा। कुसुमकासा के बस स्टैंड में जनपद सदस्य संजय बैस ने बढ़ते ठंड को देखते हुए अपनी ओर से अलाव की व्यवस्था की।
जिसके बाद नागरिकों को ठंड से राहत मिलने लगी है। बस स्टैंड में अब शाम होते ही अलाव जलेंगी । इसके लिए लकड़ी के खर्च और व्यवस्था जनपद सदस्य करेंगे।