जिले में चुनावी रणनीति शुरू, भाजपा क्षेत्रीय व प्रांतीय संगठन महामंत्रियों ने बालोद के तीनों विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों की ली मैराथन बैठक
बालोद । जिले के एक दिवसीय प्रवास पर बालोद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी बालोद पहुंचे ।
ने शहीद वीर नारायण सिंह की बस स्टैंड स्थित प्रतिमा पर उनके शहादत को याद करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। महादेव भवन में विधानसभा वार बैठक रखी गई।
क्रमशः बालोद विधानसभा, डौंडीलोहारा विधानसभा, व गुंडरदेही विधानसभा के 173 शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक के साथ ही प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक वरिष्ठ नेताओं की बैठक तीन पारियों में रखी गई। स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जिले की संगठनात्मक संरचना व कार्यों की विस्तृत जानकारी स्वागत भाषण मे दी। सभी 9 मंडलों के अध्यक्षों ने मंडलों में पार्टी की संरचना व कार्यों की विस्तृत जानकारी रखी। प्रदेश के नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय लिया। मुख्य वक्ता अजय जम्वाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा में समर्पित कार्यकर्ता हैं। जो 70 वर्षों से भाजपा संगठन की यात्रा पूर्ण कर पार्टी को राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर मजबूती प्रदान किए हुए हैं। जिसके कारण आज भाजपा पूरे विश्व में सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सशक्त मंडल के लिए बुथ को सक्रिय करना आवश्यक है। शक्ति केंद्र की टोलियां, प्रभारी -संयोजक- सहसंयोजक बूथ स्तर पर बैठक रखें। जिसमें पन्ना प्रमुख एवं सभी जिम्मेदार पदाधिकारी संगठन द्वारा 24 बिंदुओं वाले पत्रक पर कार्य करें। आगामी दिनों पार्टी द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान डोर टू डोर संपर्क करें। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 18 लाख आवासों को रोके रखा। जिससे लाखों गरीब परिवारों को पक्के मकान नहीं बन पाए। मोदी जी द्वारा जनहित में निशुल्क चावल ,कोविड वैक्सीन जैसे अनेक योजनाओं का लाभ देश की 90 प्रतिशत जनता को मिला है ।उन तक कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। व्यक्ति चाहे कोई भी होm प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने पार्टी के छह कार्यक्रम सहित संगठन द्वारा दिए प्रत्येक कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर मनाने जोर दिया। आगामी दिनों अटल जी की जयंती पर सुशासन दिवस को भाजपा के कार्यों को धरातल पर लाने एवं कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ को मुक्त कराने आगामी दिनों होने वाले मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को पंचायत से लेकर प्रांतीय स्तर पर सफल बनाने कार्यक्रम को निर्देशित किए। बैठक मे कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के नेताओं के समक्ष आगामी चुनाव जितने विचार रखे। जिसे नेताओं ने गंभीरता से सुना। इस बैठक मे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू ,राजेंद्र राय, यशवंत जैन, पवन साहू, देवलाल ठाकुर, राकेश यादव, देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू, छगन देशमुख,चमन लाल साहू,यादराम साहू, नंदकिशोर शर्मा,चेतन देशमुख, ईशा प्रकाश,देवेंद्र माहला,शाहिद खान जिला पदाधिकारी नरेश यदु, त्रिलोकी साहू ,ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव, सुशीला साहू, संध्या भारद्वाज, जयेश ठाकुर, शरद ठाकुर ,नरेश साहू, संजय दुबे,अनिता कुमेटी, भारद्वाज मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, रुपेश सिन्हा, मनीष झा ,रमेश जैन, राकेश द्विवेदी लोकेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र साहू, दानेश्वर मिश्रा, विश्वास गुप्ता, मेहतर नेताम, संदीप जैन, अजय चौहान, दारा सिंह भैसार्य, महेंद्र सिंह, संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, पवन सोनबरसा, प्रेम लता साहु, मीखि मसिया, रानु सोनकर, सोमेश सोरी,कल्याण साहू, रूपेश नायक, आदित्य पिपरे, दिपा साहू, तोमन साहू, जितेंद्र साहु, ध्रुव, अबरार सिद्धिकी,विकास, खेमलाल देवांगन, राजीव शर्मा, संदीप साहू, संजय साहू, एकांत पवार, गिरजेश गुप्ता,कमल पंपालिया सौरभ चोपड़ाचोपड़ा सहित सौकडो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।