सरस्वती सायकल योजना के तहत घीना स्कूल में छात्राओं को किया गया सायकल वितरण
बालोद। घीना स्कूल में सात दिसम्बर को वर्ष 2022/23 हेतु विद्यालय के पात्र छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत सायकल वितरण की गई। सायकल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय को साइकिलों को सात दिसंबर को पालको व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों के समक्ष वितरण किया गया।
शासन द्वारा एस सी एस टी एवं गरीबी रेखा में जीवन – यापन करने वाले ओ बी सी के बालिकाओ को इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जाता है। इस विद्यालय में कुल 27 बालिकाओं को इस योजना के लिए पात्र पाकर सायकल प्रदान की गई।
इस समारोह में संबंधित पालको के साथ सभी छात्राएं तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों में से नरेन्द्र निषाद अध्यक्ष, डॉ. आई. के. पटेल, सांसद प्रतिनिधि, डालचंद जैन अल्पसंख्यक सदस्य, प्राचार्य एम. एल. ठाकुर, तथा विद्यालय के सरस्वती सायकल योजना के प्रभारी सु श्री प्रियंका ठाकुर व्यख्याता, तथा साथ मे ममता पाल व्यख्याता उपस्थित रहे, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।