बालोद जिले में वीर मेला का आगाज आज से, 10 दिसंबर को समापन पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भी, पढ़िए किस दिन, क्या कार्यक्रम होंगे,,,,
बालोद। जिले में हर साल गुरुर ब्लॉक के राजा राव पठार में होने वाले वीर मेला का आगाज 8 दिसंबर से हो जाएगा।
आयोजन का यह नवम वर्ष है। इस बार समापन पर 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन भी होना है। लगातार तीन दिनों तक चलने वाले में मेला में लाखों लोग पहुंचते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है। वहीं शासन प्रशासन ने भी अपनी कमर कस कर तैयारी कर रखी है।
सामाजिक स्तर पर भी आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है।
आदिवासी सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद, धमतरी एवं कांकेर के संयुक्त तत्वाधान में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस पर विराट वीर मेला ( नवम वर्ष) का आयोजन- 08, 09 एवं 10 दिसम्बर को राजाराव पठार कर्रेझर, तहसील गुरुर, जिला बालोद छ.ग. में किया जा रहा है।
विराट वीर मेला के प्रथम दिन 8 दिसम्बर को देव स्थापना, देव पूजा, देव मिलन एवं आदिवासी लोक नृत्य एवं आदिवासी हाट बाजार होगा। सल्ला गागरा प्रतिमा, देवगुड़ी एवं राजाराव बाबा की देवगुड़ी का लोकार्पण होगा। मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव होंगे।
अध्यक्षता मानक दरपट्टी , अध्यक्ष वीर मेला आयोजन समिति राजाराव पठार करेझर करेंगे।विशेष अतिथि विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव सर्व आदिवासी समाज छ. ग. (रूढिजन्य परम्परा पर आधारित), सुभाष परते , प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छ. ग.,यू. आर. गंगराले , अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद, जीवराखन लाल मरई , अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी, जीवन लाल ठाकुर जी, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला कांकेर, प्रेमलाल कुंजाम , अध्यक्ष गोंड समाज जिला बालोद, शिवचरण नेताम , अध्यक्ष गोंड समाज जिला धमतरी, मानक दरपट्टी , अध्यक्ष गोंड समाज जिला कांकेर, ज्ञानू राम भोयर , अध्यक्ष हल्बा समाज जिला कांकेर, प्रकाश आर्य, अध्यक्ष हलबा समाज जिला बालोद, एच. आर. परिहा, अध्यक्ष हलबा समाज जिला धमतरी, विश्राम सिंह दाऊ , अध्यक्ष कंवर समाज जिला धमतरी, केश कुमार कंवर जी, अध्यक्ष कंवर समाज जिला बालोद, रामनारायण नागरची , अध्यक्ष नागरची समाज जिला धमतरी होंगे।
दूसरे दिन ये होंगे अतिथि
9 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी प्रतिभा सम्मान सर्व आदिवासी महापंचायत (सायं 06.00 बजे से) तक होगा जिसके मुख्य अतिथि अनिला भेड़िा , मंत्री छ.ग. शासन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण होंगे।
अध्यक्षता अरविंद नेताम , पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं संरक्षक वीर मेला करेंगे। विशेष अतिथि सोहन पोटाई , प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़, लक्ष्मी ध्रुव , विधायक नगरी सिहावा, रंजना साहू , विधायक धमतरी अनूप नाग विधायक अंतागढ़
प्रीतम साहू , पूर्व विधायक संजारी बालोद, टहल सिंह साहू , प्रदेशाध्यक्ष साहू संघ छत्तीसगढ़, आर. एन. साय , प्रांतीय महासचिव सर्व आदिवासी समाज छ. ग., सविता साय , प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदि समाज छ. ग. ( रूढिजन्य परम्परा पर आधारित
मीना सत्येंद्र साहू समापति जिला पंचायत बालोद, प्रभात धुर्वे , अध्यक्ष जनपद पंचायत गुरुर,
राधेलाल नागवंशी , अध्यक्ष परिक्षेत्र कंकालीन भुनेश्वर गंगवंशी , ग्राम पटेल करेंझर होंगे।
मुख्य आयोजन 10 को, आयेंगे सीएम
10 दिसम्बर शनिवार को मुख्य आयोजन होगा। शहीद वीर नारायण सिंह की श्रद्धाजंली सभा – शहीद वीरनारायण सिंह की नवनिर्मित प्रतिमा अनावरण होगा। मुख्यअतिथि भूपेश बघेल , मुख्यमंत्री छ.ग. होंगे।
अध्यक्षता अकबर राम कोर्राम , प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. गोंडवाना गोंड महासभा, मोहन कोमरे , महासचिव, अनुसुचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ छ.ग., जी. आर. राणा , पूर्व अध्यक्ष अ.ज.जा. आयोग छ.ग. एवं संरक्षक वीर मेला, विशेष अतिथि अमरजीत भगत मंत्री छ.ग. शासन योजना, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम , मंत्री मोहन मंडावी, सांसद कांकेर, शिशुपाल सोरी, विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव छ.ग., कुंवर सिंह निषाद , संसदीय सचिव छ. ग. शासन एवं विधायक गुण्डरदेही, संगीता सिन्हा , विधायक संजारी बालोद एवं सदस्य छ.ग. गृह निर्माण मंडल, अरविंद नेताम जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं संरक्षक वीर मेला / सर्व आदिवासी समाज छ.ग., बी. एस. रावटे , कार्यकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज छ.ग. प्रदेश हरवंश मिरि , प्रदेश अध्यक्ष कंवर समाज छत्तीसगढ़
, नरेन्द्र कुमार सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत कर्रेझर होंगे।
धमतरी से कांकेर तक बड़ी मालवाहक वाहनों का होगा आवागमन बंद
इधर पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी यातायात के नेतृत्व में विराट मेला के आयोजन को देखते हुए परिवर्तित मार्ग तैयार किया गया है। शहादत दिवस के अवसर पर राजाराव पठार कर्रेझर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 धमतरी से जगदलपुर मार्ग चारामा एवं धमतरी के मध्य जिला बालोद अंतर्गत विराट वीर मेला राजाराव पठार कर्रेझर में आयोजन किया जाना है। जिसमें देव मेला आदिवासी हॉट, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेला पाटा, आदिवसी महापंचायत तथा शहीद वीरनाराण सिंह की श्रद्वांजली सभा का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें बालोद, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव, मानपुर मोहला क्षेत्र के अदिवासी समाज के नागरिक, गणमान्य नागरिक आम जनों का बड़ी संख्या विराट वीर मेंला राजाराव पठार में सम्मिलित होने के लिए आते है जिसके के कारण इस मार्ग में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी से चारामा के मध्य तक बड़ी मालवाहक वाहनों के आने जाने लिए आने प्रतिबंधित किया गया है। इसके स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनाया गया है जिसमें वाहन मालिक एवं वाहन चालको जो रायपुर/धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन के लिए धमतरी सिहावा चौक से करेगाव-कोलियारी-नगरी-सिहावा-कांकेर होते हुए कोंडागांव जगदलपुर से अपनेे गतव्य स्थान की ओर जाएंगे तथा जगदपुर कोंडागांव की तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन केषकाल विश्रामपुरी चौक से-विश्रामपुरी-सिहावा-नगरी-धमतरी होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे अथवा राजनांदगांव दुर्ग भिलाई जाने के लिए मांकड़ी चौक से भानुप्रतापुर-डौण्डी-दल्लीराजहरा-राजनांदगांव-होते हुए दुर्ग भिलाई रायपुर जाएंगे।