बालोद कॉलेज के स्टूडेंट्स ने लगाई गुजरा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर, 55 स्वयंसेवक करेंगे गांव में सेवा
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर जो कि ग्राम गुजरा में 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित है।
जिसमें प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.देवेंद्र माहला (केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हल्बा महासभा छ.ग) थे अध्यक्षता में बालोद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.के. खलखो ने की। विशेष अतिथि राजेश चुरेंद्र (जनपद सदस्य ज.प. डौंडी) ग्राम गुजरा के सरपंच हरीश चंद्र भंडारी, बालोद महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि मोरध्वज साहू , ग्राम पटेल, कोटवार, पंच तथा महाविद्यालय के प्रो.डी आर. बैद्य , प्रो.जे.आर नायक इत्यादि प्रोफेसर उपस्थित रहे ।
उद्घाटन समारोह का आरंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र माहला ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता को बताया एवं विद्यार्थियों को अपने मंजिल तक पहुंचने में त्याग, तपस्या और तब के साथ परिश्रम की आवश्यकता होती है जिसके लिए विद्यार्थियों में दृढ़ संकल्प होना चाहिए इसके बारे में बात की। प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय बालोद डॉ. जे. के. खलखो ने ग्राम गुजरा में आए सात दिवसीय विशेष शिविर के शिवरार्थीयो को गांव में जागरूकता का संदेश देने और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की बात कही। विशेष अतिथि ग्राम के सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सभी स्वयंसेवक हमारे ही बच्चे हैं और हमारा पूरा ग्राम 7 दिन के लिए निश्चित रूप से पूरा सहयोग करेगा। अंतिम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी. एन. खरे के द्वारा उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया। जिसमें उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर का थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा और गांव में 7 दिवस के अंदर शिवरार्थीयो द्वारा होने वाले विभिन्न गतिविधि को बताते हुए उद्घाटन समारोह में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में 55 स्वयंसेवक अपना सेवा भाव देने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक लक्ष कुमार के द्वारा किया गया और उद्घाटन समारोह सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न रहा। द्वितीय दिवस मंगलवार को सभी स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः काल प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता रैली के साथ परियोजना कार्य कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा में उपस्थित मुख्य अतिथि नरेंद्र साहू (सहा.बाल विकास अधिकारी बालोद ) एवं विशेष अतिथि रूम लाल चुरेंद्र उपस्थित थे ।जिन्होंने चाइल्ड हेल्प सुरक्षा महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी और सभी स्वयंसेवकों को ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से जागरूक किया। बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना से प्रारंभ हुआ संपूर्ण कार्यक्रम में स्वयंसेवकों और ग्राम वासियों व अतिथि अधिकारियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का समापन (आभार) राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी.एन. खरे ने किया।