एसपी से लेकर अधिवक्ताओं को गुलाब और किताब भेंटकर याद किए गए संविधान निर्मात्री अंबेडकर
बालोद । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि में बालोद यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू के नेतृत्व में बालोद
के सभी अधिवक्ताओं को एवं बालोद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव को कलम गुलाब और किताब वितरण किया गया।
इससे बालोद यूथ कांग्रेस ने संदेश दिया कि संविधान के दाता हमारे आदरणीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि में गुलाब देकर सामाजिक शांति कलम और किताब देकर संविधान की सुरक्षा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा को भी पेन एवम किताब गुलाब देकर भेट किया।
इस कार्यक्रम में बालोद युवा कांग्रेस के नेता साजन पटेल, आदित्य दुबे, सानु पाल, देवेंद्र साहू,
भोजेन्द्र साहू,गजनेद्र डिमर, दीपेंद्र, लोकेश्वर, नावेद खान, देवर्षि, छितिज मिश्रा समस्त युवा कांग्रेस शामिल रहे।