कोंगनी में हुआ गीता जयंती का आयोजन
बालोद। गीता जयंती समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए।
कोसरिया राऊत यादव समाज सर्किल जुंगेरा (बालोद) द्वारा आयोजित ग्राम कोंगनी मे गीता जयंती समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण राधा का पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय संसदीय सचिव ने कहा कि समाज से बढ़कर कोई नहीं है समाज से ही लोगों को अपने संस्कृति के बारे में सीखने के लिए मिलता है समाज है तो सब है समाज के बगैर कोई कुछ भी नहीं है। समारोह में कोसरिया राऊत यादव समाज के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।