November 21, 2024

घुमका के पंचायत और हाई स्कूल में हुई चोरी, अज्ञात चोर ले गए कंप्यूटर मॉनिटर, प्रिंटर, एलईडी टीवी

बालोद। बीती रात को अज्ञात चोर ने ग्राम पंचायत घुमका और उसी से लगे हुए हाई स्कूल में हाथ साफ कर दिए। चोर द्वारा दोनों जगह कंप्यूटर मॉनिटर और पंचायत से प्रिंटर और स्कूल से एक एलईडी टीवी की चोरी की गई है। जिस तरह से चोरी हुई है अंदाजा है कि चोर की संख्या 1 से अधिक होगी। सुबह जब स्कूल का कर्मचारी मुकेश ठाकुर स्कूल पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। वहीं पंचायत चपरासी पहुंचे तो सब सामान बिखरा हुआ पाया। अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राचार्य लोमन राणा निवासी कुंदरूपारा बालोद ने बताया 2 दिसंबर के सुबह 7 बजे सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार ठाकुर द्वारा सफाई करने स्कूल पहूंचकर देखने के बाद मुझे फोन कर बताया कि स्कूल के मेन गेट में लगे चैनल गेट की 02 ताला एवं स्टाफ रूम का ताल टूटा हुआ है। फिर मै स्कूल पहूंचकर शाला विकास प्रबंधन समिति के साथ देखे तो चैनल गेट की दोनों ताला व स्टाफ रूम की एक ताला एवं कक्षा 10वीं का एक ताला टूटा हुआ था और स्टाफ रूम में रखे 01 नग क्राउन कंपनी की एलईडी टीवी, कम्प्यूटर की मानिटर 02 नग तथा 01 नग डीवी आर पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 15,000/- रूपये एवं स्कूल से लगे हुये ग्राम पंचायत घुमका के कार्यालय में लगे 01 नग कम्प्यूटर मानिटर लेनेवो कंपनी का, 01 नग प्रिंटर, 01 नग दीवाल घडी तथा 01 नग एलसीडी टीवी एवं 07 नग सफेद रंग के टावेल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 15,000/- रूपये कुल कीमती 30,000/- रूपये को दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर स्कूल एवं ग्राम पंचायत भवन अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।

You cannot copy content of this page