नहीं रहे सेनानी परिवार के भारत भूषण साहू, भरदाकला में शोक

बालोद/अर्जुंदा। शिक्षा व समाज के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले ग्राम भरदाकला निवासी भारतभूषण साहू (82 वर्ष)का बुधवार को सुबह निधन हो गया।श्री साहू की अंतिम यात्रा उनके निज निवास मेन रोड़ भरदाकला से दोपहर 02.30 बजे निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
भारतभूषण साहू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व उमेंद सिंह कलिहारी के पौत्र व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता क्रांतिभूषण साहू व शिक्षक शशिभूषण साहू के पिता थे।

You cannot copy content of this page