खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर की जा रही है निरंतर कार्रवाई

बालोद। जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला खनि अधिकारी ने बताया कि जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुगुलीडीह-ठेमाबुजुर्ग, कुरूटोला-कुंजकनार, पेंड्री, सुवरबोड़, पथराटोला, दानीटोला, बिटाल, खेरथाडीह, दैहान, कुसुमकसा में छ.ग. गौण खनिज नियमों के तहत् खनिज मुरूम परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है। जिला खनि अधिकारी ने बताया कि जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिज मुरूम के अवैध परिवहन एवं उत्खनन के रोकथाम हेतु सतत् मानिटरिंग की जा रही है तथा नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में अवैध परिवहन के 23 प्रकरण दर्ज कर 05 लाख 29 हजार 300 रूपये वसूली की गई। अवैध उत्खनन के 15 दर्ज प्रकरण दर्ज कर 15 लाख 22 हजार 669 रूपये की वसूली की गई। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध परिवहन के 12 प्रकरण दर्ज कर 03 लाख 20 हजार 300 रूपये तथा अवैध उत्खनन के 04 प्रकरण दर्ज कर 02 लाख 96 हजार 250 रूपये वसूली की गई है।
जिला खनि अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कार्यवाही में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे-930 मार्ग का भी निरीक्षण खनिज अमला द्वारा किया गया। जांच में खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन का 01 मामला तथा अवैध परिवहन के 06 मामले दर्ज कर कुल समझौता शुल्क राशि 02 लाख 59 हजार 500 रूपये शासकीय कोष में ठेकेदार से जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि विगत 01 वर्ष में खनिज रेत के अवैध परिवहन में 46 प्रकरण में 01 लाख 10 हजार 359 रूपये, अवैध उत्खनन के 01 प्रकरण में 01 लाख 96 हजार 250 रूपये, खनिज पत्थर के अवैध परिवहन के 02 प्रकरण में 57 हजार 680 रूपये, खनिज चूनापत्थर के अवैध परिवहन के 13 प्रकरण में 03 लाख 18 हजार 20 रूपये, अवैध भंडारण के 01 प्रकरण में 30 हजार 40 रूपये, खनिज मुरूम व ईट के अवैध परिवहन के 37 प्रकरण में 07 लाख 32 हजार 250 रूपये, अवैध उत्खनन के 23 प्रकरण में 14 लाख 76 हजार 720 रूपये अवैध भंडारण के 01 प्रकरण में 30 हजार 950 रूपये वसूली की गई है।

You cannot copy content of this page