राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य प्रगति पर
बालोद ।जिले में झलमला से शेरपार तक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य प्रगति पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पोल शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि नलकूप पाईप लाईन विस्थापित किए जाने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड बालोद से प्राप्त प्राक्कलन को स्वीकृति हेतु क्षेत्रीय अधिकारी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग रायपुर भेजा गया है। स्वीकृति के पश्चात् नलकूप, पाईप लाईन विस्थापन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।