“कालेज स्टूडेंट्स ने किया ऐतिहासिक स्थल कपिलेश्वर मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण “

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद द्वारा प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में इतिहास विभाग द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह (19 नवंबर से 25 नवंबर )के परिप्रेक्ष्य में ऐतिहासिक ,पुरातात्विक स्थल श्री कपिलेश्वर मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण किया गया ।
महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा कक्षा बीए प्रथम वर्ष इतिहास के विद्यार्थियों को इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लोमन कुमार टंडन द्वारा विद्यार्थियों को कपिलेश्वर मंदिर का भ्रमण कराकर पुरातात्विक जानकारियां दी गई ।पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर के केयर टेकर विनोद कुमार साहू और दुष्यंत देवांगन द्वारा भी कपिलेश्वर मंदिर समूह की ऐतिहासिक जानकारियां दी गई ,यह मंदिर 13वीं 14वीं सदी में नागवंशी शासकों द्वारा निर्मित है यहां कपिलेश्वर मंदिर के साथ अन्य पांच मंदिरों का समूह है ।यहां देवी देवताओं की पत्थर की प्राचीन मूर्तियां स्थापित है। सभी मंदिरों पर नाग की प्रतिमा चिन्ह अंकित है। जो यह दर्शाता है कि यह नागवंशी शासकों के द्वारा निर्मित किया गया है। साथ ही मंदिर के गर्भगृह के अंदर ऊपरी भाग में श्री यंत्र बना हुआ है। यह कपिलेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। एवं मंदिर के दोनों तरफ भगवान गणेश की विशाल चतुर्भुज प्रतिमा स्थापित है। साथ ही मंदिर के सामने एक बड़ी बावड़ी बनी हुई है।