प्राकृतिक आपदा के कारण मृत 04 व्यक्तियों के निकटतम वारिसान को 04-04 लाख रूपए सहायता राशि स्वीकृत,कलेक्टर ने आदेश जारी कर संबंधितों को भुगतान करने के दिए निर्देश

बालोद।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत् जिले में प्राकृतिक आपदा नैसर्गिक विपत्तियों के कारण 04 मृत व्यक्ति के परिवार (निकटतम वारिस) को आर्थिक सहायता अनुदान दिए जाने के प्रावधानों अनुसार 04-04 लाख रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे स्वीकृत राशि का आहरण एवं भुगतान मृतकों के निकटतम वारिस को करें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में मृतक राकेश यादव के पिता समारू यादव ग्राम रनचिरई, मृतक गोविन्द राम की पत्नि कुमारी बाई गुरूर, मृतक पोषण के पु़त्र हेमराय ग्राम गणेशखपरी और मृतक नीता बाई की पुत्री तारिणी यादव को 04-04 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।

You cannot copy content of this page