जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में घीना के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
बालोद। घीना (अर्जुन्दा) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में ग्राम घीना के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर खिताब में कब्जा किया। क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें घीना के खिलाड़ियों ने 18 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग में संखली प्रतियोगिता का खिताब जीतने में सफल रहा, विजेता टीम में मिलेंद्र तारम, जुगल तारम, जोहर तारम, बिरेन्द्र तारम, शिष्टि पटेल, कैलाश तारम, मुकेश राणा शामिल थे, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।