तांदुला जलाशय में नौका विहार का पुनः संचालन शुरू करने तैयार किया जा रहा है कार्ययोजना

बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार तांदुला जलाशय में नौका विहार का पुनः संचालन शुरू करने कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा अधिकतम जल स्तर का मार्किंग कर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को अग्रिम क्रियान्वयन हेतु अवगत करा दिया गया है एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के मार्गदर्शन में पुनः संचालन शुरू करने और संसाधनों के उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री टी.सी.वर्मा ने बताया कि नौका विहार तक पहुंचने सी.सी.मार्ग, चेकर टाईल्स, पर्यटक प्रतिक्षालय, टिकिट घर व लोहे का प्रवेश द्वारा का निर्माण वर्ष 2017 में डीएमएफ मद से जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया था। उन्होंने बताया कि नौका खरीदी राजस्व विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी संवा विभाग द्वारा किया गया। तात्कालीन एसडीएम के निर्देश पर नौका विहार का संचालन मछुआरा समिति सिवनी को दिया गया था, आर्थिक नुकसान के कारण तीन माह पश्चात् नौका संचालन बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है।

You cannot copy content of this page