भरदा में जिला पंचायत सभापति ललिता ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन
गुरुर। जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने अपने ग्राम भरदा में अपने विकास निधि अंतर्गत 16 लाख की राशि से निर्मित होने वाले पुलिया व मुस्लिम कब्रिस्तान में 1 लाख 60 हजार राशि से होने वाले बोरखनन कार्य के साथ पंचायत निधि के अन्य मद अंतर्गत 8 लाख की राशि से होने वाले पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन किया।
उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति के साथ भरदा सरपंच रोहित निषाद, घोघोपुरी सरपंच लीला राम सिन्हा, सोसायटी अध्यक्ष खिलेश्वर केहरी, बूथ अध्यक्ष रोशन लाल साहू, उपसरपंच वाजिद खान, जमील खान, पुराणिक सोनवानी, कादिर अहमद, अकबर खान, लोचन मानिकपुरी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।