अमलीडीह में बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार एवं विद्यालय का वार्षिक उत्सव 29 नवंबर को, ये खास लोग होंगे अतिथि
बालोद। स्व बंशीलाल हाई स्कूल में आयोजित होने वाले बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार एवं विद्यालय के वार्षिकोत्सव के शुभारंभ समारोह के मु़ख्य अतिथि श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं दूरसंचार विभाग भारत सरकार के सदस्य जगदीश देशमुख होंगे। वही विद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव में छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार ,छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं सोशल मीडिया स्टार अभिनेत्री काजल श्रीवास विद्यालय में अपनी उपस्थिति प्रदान कर छात्र छात्राओं का हौसला एवं उत्साह बढ़ाएंगे। अध्यक्षता सरपंच चित्रलेखा साहू करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य बी एस कोमा ,लक्ष्मी नारायण सेन प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज रहेंगे। बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार के प्रदेश संयोजक डाँ साधुराम भरद्वाज ने जानकारी दिया कि स्वर्गीय प्रेमलता जगदीश फाउंडेशन ग्राम अर्जुनी एवं स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा देवी चौहान फाउंडेशन रामनगर भिलाई के संयुक्त सहयोग से जिले के यशस्वी महापुरुष समाजसेवी बंशीलाल भारद्वाज गुरुजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 नवंबर को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार एवं विद्यालय का वार्षिक उत्सव 29 नवंबर को बंशीलाल भारद्वाज शासकीय हाई स्कूल के प्रांगण में रखा गया है । आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सांस्कृतिक महोत्सव के महामंच में सुश्री काजल श्रीवास को बंशीलाल भारद्वाज गौरव अलंकरण तथा बंशीलाल भारद्वाज द्वारा संचालित लोक सांस्कृतिक कलामंच गोंदली के लहरा अमलीडीह से जुड़े क्षेत्र के लोकप्रिय हास्य कलाकार घेवर यादव, भोलाराम साहू सहित ईश्वर लाल साहू, यादव राम साहू, हीरालाल कुरैटी आदि कलाकार को बंशीलाल भारद्वाज स्मृति गोंदली के लहरा सम्मान से विभूषित किए जाएंगे ।समारोह में चिमन पटेल,पूर्व जनपद सदस्य मृत्युंजय यादव, शोभाराम ठाकुर पूर्व सरपंच ,राजेश्वरी कोमरे पूर्व सरपंच, ईश्वर लाल साहू पूर्व सरपंच ,मस्ताराम कुरैटी शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरालाल कुरैटी, अकाल सिंह ग्राम पटेल ,कन्हैयालाल कोमरे, मीणा डोंगरे ,लक्ष्मी सहारे ,शंभू साहू, रोहित कुमार भारद्वाज सहित क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहेंगे।