घीना स्कूल में विश्व शौचालय दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में विश्व शौचालय स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पालक, बालक, शिक्षक सम्मेलन में अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्राचार्य एम. एल. ठाकुर ने पालको को शौचालय की उपयोगिता तथा उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे व्यक्तिगत स्तर पर शौचालय का उपयोग एवं आस – पास को स्वच्छ रखने हेतु नित्य सजग रहना।
उपस्थित पालको को प्रत्येक कक्षा के कक्षा शिक्षकों के पास भेजकर अपने प्रतिपालियो की स्तर पर बालक – बालिकाओ को सामने रखकर उसके कमजोरियों से अवगत कराया गया तथा त्रैमासिक परीक्षा के परिणामो से पालको को अवगत कराया गया।
प्राचार्या ने बच्चों के संस्कार पर विचार करने हेतु पालको को अवगत कराये की बच्चों में ईमानदारी, मेहनत, कर्मठता तथा आदर्श जीवन मूल्यों का रोपण घर परिवार की जिम्मेदारी अधिक है। विद्यालय यदि संस्कार के लिए सैद्धातिक रूप से जिम्मेदार है तो प्रायोगिक तौर पर परिवार जिम्मेदार होता है। मोबाइल, दूरदर्शन तथा युवाओ में बढ़ते नशे की लत से बच्चों को दूर रखने हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
विश्व स्वच्छता दिवस पर विद्यालय में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा वार बालक – बालिका का अलग – अलग प्रतियोगिता रखी गई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार हेतु चयन किया गया। विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर कार्य करते हुए कक्षा एवं बागवानी को भी स्वच्छ रखने हेतु कार्य हुआ। अंत में प्राचार्य द्वारा उपस्थित पालक बच्चों एवं स्टाप को स्वच्छ शपथ । इस कार्यक्रम में लगभग विद्यालय समिति के सदस्य एवं पालको सहित 135 लोगो ने अपनी सहयोगिता दी यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।