बैगलेश डे पर छेड़िया के बच्चों ने देखा पुराने सिक्के

गुरुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छेड़िया में शनिवार बैगलेश डे पर विविध शैक्षिक गतिविधि कराई गई। संकुल समन्वयक षडप्रकाश किरण कटेन्द्र ने कक्षा 8वीं के बच्चों को पुरानी भारतीय सिक्के, ब्रिटिश इंडियन क्वाइन्स,रियासत कालीन सिक्के ,मुगल कालिन सिक्कों के साथ साथ इंडियन करेन्सी एवं विदेशी पेपर करेन्सी को दिखाया एवं उनके महत्व को बताया। श्री कटेन्द्र ने यह भी बताया कि उनका यह प्रदर्शन जिला स्तरीय राज्योत्सव के साथ साथ विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम में लग चूका है। इस दिन बच्चों का रस्सा कसी, हस्तकला , पेन्टिंग का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूरानी साहू प्रधान पाठक ,सुशीला कुर्रे उवशि , होरी लाल साहू , अन्नपूर्णा , लोचन सिन्हा , भुनेश्वरी नेताम उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page