स्काउट्स गाइड्स फाउंडेशन डे पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और यातायात जागरूकता व फ्लैग स्टीकर का हुआ वितरण
बालोद/ डौंडी। भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व स्काउट एवं गाइड के अलग-अलग कई संगठन 1909 से कार्य कर रहे थे परंतु भारत में आजादी के बाद इन सभी संगठनों का पूर्ण एकीकरण कर एकमात्र संस्था भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स की स्थापना 7 नवंबर 1950 को की गई, इस अवसर पर पूरे भारत में 07 नवंबर 2022 को भारत स्काउट्स गाइड्स का स्थापना दिवस मनाया गया। इस वर्ष स्थापना दिवस अपने 73 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, इसी तारतम्य में भारत स्काउट्स गाइड्स छ.ग. राज्य मुख्यालय रायपुर , जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर , जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर ,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद प्रवास कुमार बघेल ,खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी जे एस भारद्वाज के निर्देशानुसार, एवं विकासखण्ड डौंडी सचिव नेमसिंह साहू ,संयुक्त सचिव तनुजा बंजारे के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, स्थापना दिवस पर विकासखंड स्तर पर कन्या प्राथमिक व माध्यमिक शाला डौंडी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इसके बाद पुलिस ग्राउंड डौंडी में स्वच्छता अभियान और स्टेट हाईवे डौंडी में यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर प्राप्त फ्लैग स्टीकर का वितरण डौंडी के दुकानों में व लोगों के बीच कर सहयोग राशि प्राप्त की गई, इन कार्यक्रमो में स्वामी आत्मानंद स्कूल , बालक स्कूल, विवेकानन्द स्कूल, डौंडी के स्काउट,गाइड, रोवर, रेंजर की बड़ी संख्या के साथ शिक्षकगण नेमसिंह साहू, तनुजा बंजारे,रमेश नायक,मिथिला सिंघारे, नेमीचंद बढ़ाई,हेमलता यादव, गिरिजा सोनी,महेंद्र साहू उपस्थित रहें, एव प्रत्येक संस्था स्तर पर किए गए स्थापना दिवस के कार्यक्रमो में हायर सेकेंडरी स्कूल भैसबोड, गुजरा,कुसुमकसा, चिखलाकसा, साल्हे, नया बाजार राजहरा , आमाडुला,घोटीया, पटेली, भर्रीटोला, हाई स्कूल खैरवाही, गुदुम,कामता, लिटिल बर्ड एकेडमी राजहरा के साथ माध्यमिक शाला कुसुमकसा, साल्हे का महत्वपूर्ण योगदान रहा l इस कार्यक्रम के आयोजन पर जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारियों एव सदस्यों ने धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है l