बीएसपी स्कूल नंबर 6 दल्ली में हो रही है चंगाई सभा की तैयारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी
बालोद। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने दल्ली राजहरा के बीएसपी स्कूल नंबर 6 में प्रस्तावित चंगाई सभा पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर रोक लगाने कहा गया है। क्योंकि उक्त आयोजन धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के महेंद्र सोनवानी, सतीश विश्वकर्मा, उमेश कुमार सेन जिला बजरंग दल ने बताया कि ईसाई मिशनरियों द्वारा उक्त आयोजन की तैयारी की जा रही है।
“विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं समस्त हिन्दू संगठन को विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि, ईसाई मिशनरी के कुछ लोगों के द्वारा भोले-भाले एवं गरीब हिन्दू परिवार को कई प्रकार से लालच देकर अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का कार्य लंबे समय से किया जा रहा है तथा छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर उनके दिलो-दिमाग में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के प्रति दुर्भावना पैदा कर हिन्दु धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आगामी कुछ दिनों में दल्लीराजहरा में उक्त स्कूल में बड़े स्तर पर “चंगाई सभा” का आयोजन होने वाला है जिसमें ईसाई मिशनरी के लोग एक्टिव होकर आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब एवं भोले-भाले हिन्दू परिवार के लोगों को तरह-तरह के आर्थिक व अन्य प्रकार से प्रलोभन कर, प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना से सभी रोगों से मुक्ति मिलने की बातें कहकर तथा अवैध रूप से चर्च भवन का निर्माण कर वहां प्रार्थना के नाम पर लोगों को भ्रमित करके अवैध तरीके से हिन्दू लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का कार्य किये जाने की संभावना है। ईसाई मिनशरी के लोगों द्वारा उपरोक्त किये जा रहे उपरोक्त अवैध धर्म परिवर्तन के कार्यों से हिन्दू धर्म एवं हिन्दू आस्था लगातार प्रभावित हो रही है तथा हिन्दू समाज में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और कभी भी कोई अप्रिय घटना की संभावना बनी – ईसाई मिशनरियों का उक्त कृत्य हिन्दू समाज एवं देश हित के विरुद्ध गंभीर आपराधिक पडयंत्र की श्रेणी में आता है जिसे हिन्दू संगठन, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा।
आयोजन पर रोक नहीं लगी तो करेंगे आंदोलन
ज्ञापन देने वालों ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त आयोजन पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।एएसपी हरीश राठौर को ज्ञापन देने बजरंगी तुषार कुमार शिकारीपारा, सुशील भारती वार्ड क्रमांक 7, आदि शिकारीपारा, कमल बजाज मरार पारा गणेश मंदिर से पहुंचे थे।