एमटीपी कि ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर कार्यक्रम

दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में एमसीएच में जिला चिकित्सालय दुर्ग में मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी की ट्रेनिंग का आयोजन जिला चिकित्सालय दुर्ग के एमसीएच विंग में आयोजन तीन दिवसीय किया गया ।

जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण में दिल्ली के 2 डॉक्टर उमेश कुलकर्णी, डॉक्टर अंजली छत्तीसगढ़ के मास्टर ट्रेनर डॉ विनीता ध्रुवे ने प्रशिक्षण दिया ,इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया ।ताकि गांव में सुरक्षित गर्भपात सेवा चालू किया जा सके । गर्भपात से होने वाले 8 प्रतिशत माता मृत्युदर को रोका जा सके व गरीब मरीजो को उचित स्वास्थ्य सेवा मिल सके।हमारे देश माता मृत्युदर 103 है व छत्तीसगढ़ में माता मृत्युदर 160 है ,जो कि बहुत ज्यादा है। इसी माता मृत्युदर को कम करने के लिये आइपास संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में सुरक्षित गर्भपात सेवा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2012 से चल रहा अब तक लगभग 600 डाक्टर प्रशिक्षित हो चुके है। यह सुविधा नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में डॉ अभिलाषा रायपुर से विशेष रूप से आयी थी ।
दुर्ग चिकित्सालय में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम एवं सिविल सर्जन वाय के शर्मा के मार्गदर्शन में तथा डॉ विनता ध्रुवे के द्वारा विशेष सक्रियता व विशेष सहयोग से तीन दिवसीय एमटीपी ट्रेनिंग कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ व इस दौरान स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष व्ही एस रॉव व बालोद जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी व दुर्ग जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्रा संभागीय अध्यक्ष एन आर मानकर ने डॉ विनता ध्रुवे मैडम को राज्य मास्टर ट्रेनर एवं जिलाध्यक्ष दुर्ग चिकित्सा अधिकारी प्रकोष्ठ को बधाइयां दी।

You cannot copy content of this page