जिला देवांगन समाज बालोद ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
बालोद। जिला देवांगन समाज बालोद का दीपावली मिलन समारोह स्थानीय मां परमेश्वरी सामुदायिक भवन पुराना बाजार दल्ली राजहरा में मनाया गया।
समारोह की शुरुआत मां परमेश्वरी के आरती व पूजा करके प्रारंभ की गई। राकेश देवांगन युवा अध्यक्ष ब्लॉक देवांगन समाज दल्ली राजहरा सभी अतिथयो का गुलाल लगाकर व पुष्पगुच्छ व हार माला पहना कर स्वागत किया। समाज को संबोधित करते हुए केदार देवांगन जिलाध्यक्ष बालोद ने कहा की समाज के उत्थान व प्रगति के लिए समाज के प्रत्येक परिवार व व्यक्ति कि सहभागिता से समाज उन्नति कर श्रेष्ठ बन सकता है। केशर देवांगन अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ जिला देवांगन समाज बालोद ने कहा की बिना महिलाओं के सहयोग व सहभागिता के समाज प्रगति नहीं कर सकता तथा समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता अनिवार्य है ।साथ ही तीज मिलन समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व धन्यवाद किया। डोमन लाल देवांगन युवा अध्यक्ष जिला देवांगन समाज ने कहा की युवा देवांगन समाज भी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह हेतु युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शीघ्र आयोजन करेगा जिसके लिए समाज के सभी लोगों से भविष्य में होने वाले युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु योगदान देने की अपेक्षा कि, मुख्य वक्ता के रूप में बीएल देवांगन सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बालोद ने कहा की शिक्षा ही वह प्रकाश है जो अज्ञानता रूपी अंधकार को मिटा सकता है। तथा समाज के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना व शिक्षा पर जोर देना समाज की प्राथमिकता है। अतः सभी को समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी लेनी होगी तभी समाज शिक्षित व सक्षम हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन, वेद लाल देवांगन सचिव जिला देवांगन समाज बालोद ने किया कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में अंकालू राम देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक देवांगन समाज दल्ली राजहरा ने सभी अतिथियों वसामाजिक बंधु माताओं व बहनों का , आभार व धन्यवाद करके कार्यक्रम के समापन कि घोषणा कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएल देवांगन सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष देवांगन समाज जिला बालोद ने कि, अध्यक्षता केदार देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज बालोद व सभापति जिला पंचायत बालोद ने कि, विशिष्ट अतिथि के रूप में वेद लाल देवांगन सचिव जिला देवांगन समाज बालोद , पंचू राम देवांगन कोषाध्यक्ष जिला देवांगन समाज बालोद, सुरेंद्र देवांगन विधिक सलाहकार जिला देवांगन समाज बालोद, पोषण लाल देवांगन संरक्षक जिला देवांगन समाज बालोद सरपंच पसौद ,डोमन लाल देवांगन अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला बालोद, केसर देवांगन अध्यक्ष महिला देवांगन समाज जिला बालोद , अंकालूराम देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक देवांगन समाज दल्ली राजहरा, रेणुका देवांगन ब्लॉक अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ दल्ली राजहरा देवांगन , श्याम लाल देवांगन वरिष्ठ समाजसेवी देवरी, गिरधारी लाल देवांगन सचिव, श्याम लाल देवांगन मंडल सचिव सुरेगांव , मुरारी लाल देवांगन अध्यक्ष अर्जुन मंडल ,ईश्वर लाल देवांगन उपाध्यक्ष अर्जुंदा ,चंद्रहास देवांगन पार्षद अर्जुंदा, लेख राम देवांगन सलाहकार अर्जुंदा, पिसेन्द्र देवांगन कोषाध्यक्ष, बेनी राम देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष डोंडी लोहार धन्नू देवांगन डौंडीलोहारा , रमेश देवांगन सचिव डौन्डी लोहार मंडल, विष्णु राम देवांगन मंडल अध्यक्ष सुरेगांव ,वेद लाल देवांगन पसौद, किसुन देवांगन, मनीराम देवांगन कोरगुड़ा, भारत देवांगन कोरगुड़ा , भूषण देवांगन अध्यक्ष सहगांव, बुलाकू राम देवांगन, अध्यक्ष पसौद देवांगन समाज, प्रमोद देवांगन सेवानिवृत्त प्राचार्य उपस्थित रहे, साथ ही कार्यक्रम में रामस्वरूप देवांगन कोषाध्यक्ष, माखनलाल देवांगन कोटागांव, रामस्वरूप देवांगन सचिव ब्लॉक देवांगन समाज दल्ली राजहरा पूरण देवांगन , जनकलाल देवांगन उपाध्यक्ष ब्लॉक देवांगन समाज दल्ली राजहरा, पुरुषोत्तम देवांगन अध्यक्ष नया बाजार मंडल दल्ली राजहरा, बिसेलाल देवांगन, आनंदराम देवांगन, श्रीमती तुलसी देवांगन सरस्वती देवांगन उपाध्यक्ष माखनलाल सुखराम कोटागांव धरमोतीन बाई, राधिका, द्रोपती, ताराबाई, भूमिका, इमला बाई इत्यादि समाज के सैकड़ो वरिष्ठजन उपस्थित रहे।