आखिर क्या है विधायक कुंवर निषाद की लोकप्रियता का राज? कचांदूर में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक आयोजन में बनवाया खिलाड़ियों के लिए पोहा, खुद बांटने भी भीड़ गए, देखे वीडियो और फोटो

गुण्डरदेही। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही का सहज व सरलता तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भाग लिए गुंडरदेही विकासखंड स्तर पर हो रहे ग्राम कचान्दुर मिनी स्टेडियम में ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए पोहा चाय बनाकर सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से परोसा।

इस सब से विधायक ने सब का दिल जीत गया। जितने लोग उपस्थित थे छत्तीसगढ़ ओलंपिक कार्यक्रम में देखकर विधायक जी की प्रशंसा करने लगे।

देखिये वीडियो

विधायक की सहज सरलता हमेशा क्षेत्रवासियों का दिल जीतता रहा है। विधायक निषाद इतना मिलनसार है कि कभी भी किसी भी व्यक्ति से बेझिझक मिलते हैं। चाहे बुढ़े हों या बच्चे सभी के बीच सहज मिलते है और हमेशा मदद के लिए तैयार भी रहते हैं। इसी कारण आज विधायक आम लोगों के बीच में लोकप्रिय बने हुए हैं। इस दौरान कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि मुझे आम जनों के बीच में इसी तरह कार्य करना अच्छा लगता है। मैंने कभी भी अपने आप को जन प्रतिनिधि या विधायक समझने का कोशिश नहीं किया। मैं हमेशा अपने आप को एक जन सेवक के रूप में देखा हूं। आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक में आये खिलाड़ियों के लिए चाय नाश्ता का इंतजाम किया था और मैंने अपनें हाथों से बनाकर अपने देश के भविष्य खिलाड़ियों को परोसा है। इस कार्य में मुझे अंदर से सुकुन महसूस किया हूं। ऐसा मौका बार बार नहीं आता है ।

You cannot copy content of this page