दीप्ति साहू 31वीं सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियन शीप में जीता ब्रान्स मेडल
बालोद। ग्राम कोबा निवासी दीप्ति ने 31वीं सीनियर नेशनल वुशु चैम्पियन शिप 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक एस के इंडोर स्टेडियम श्रीनगर( जम्मू कश्मीर) में आयोजित हुई ।जिसमें भारत के 26 राज्यो एवं केंद्रशासित प्रदेश के लिए खिलाड़ियो ने भाग लिया।
जिसमे आईटीबीपी, एस एसबी आल इंडिया पुलिस लाइन, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सर्विवेस और एसएआई के खिलाड़ी भी शामिल थे ।जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधत्व करते हुए बालोद की बेटी दीप्ति साहू ने छत्तीसगढ़ को पहला पदक दिलाया । इससे पूर्व में भी 36 वे राष्ट्रीय खेल गुजरात मे भी दीप्ति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। दीप्ति के इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ वुशु संघ के अध्यक्ष संजय पिल्लई (आईपीएस), छत्तीसगढ़ वुशु संघ के सचिव डी कौंडिया ने हर्ष व्यक्त किया । इसके पहले भी दीप्ति साहू ने कई इंटर नेशनल एवं नेशनल प्रतियोगिता में मेडल ला चुकी है । दीप्ति की दोनो बहने भी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं ।आज इन बेटियों पर पूरे जिले को नाज है। जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी जितेंद्र यादव , पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राजकुमार साहू, समस्त ग्रामवासी कोबा ने बेटी को बधाई दी।