पहले से कब्रिस्तान उपलब्ध फिर भी पड़ रहा जगह कम, जारी इश्तिहार पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने लगाई आपत्ति
बालोद। बालोद में ईसाई समुदाय द्वारा शासन प्रशासन को आवेदन देकर कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई है। इस पर इश्तिहार जारी करते हुए तहसीलदार द्वारा दावा आपत्ति मंगाया गया है। इस मामले की खबर मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठन ने इस मामले में आपत्ति जताई है । संगठन का कहना है कि पहले से पाररास में ईसाई समुदाय का कब्रिस्तान है और वह पर्याप्त भी है ।इसके बावजूद सरकारी जगहों पर कब्जा करने के उद्देश्य से समुदाय द्वारा और भूमि आवंटन की मांग की जा रही है। जो कि अनुचित है। शासन प्रशासन को इस मांग को नकारना चाहिए। क्रिश्चियन (इसाई) कब्रिस्तान हेतु भूमि का आवंटन न किये जाने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण ने बताया एक दैनिक अखबार के इश्तिहार के माध्यम से ज्ञात हुआ कि, न्यायालय श्रीमान् तहसीलदार महोदय, बालोद द्वारा ईसाई कब्रिस्तान हेतु भूमि ग्राम पाररास, प.ह.नं. 30, तह. व जिला बालोद स्थित भूमि खसरा नं. 735 का टु. रकबा 0.13 हे. भूमि के आबंटन बाबत् आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने उपरांत आम जनता से दावा / आपत्ति प्रस्तुत किये जाने हेतु उल्लेखित किया गया है। उक्त भूमि के आवंटन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा समस्त हिंदू समाज को आपत्ति है। क्योंकि, उक्त भूमि से लगा हुई भूमि पर पूर्व से शमशान घाट स्थित है तथा उक्त भूमि के पास ही पूर्व से ही इसाई कब्रिस्तान की भूमि स्थित है, जो काफी बड़ी होने के कारण पर्याप्त है एवं लगभग संपूर्ण भूमि आज दिनांक तक रिक्त है। उक्त भूमि पूर्व से ईसाई कब्रिस्तान होने के बावजूद भी ईसाई समाज द्वारा अन्य भूमि पर कब्रिस्तान बनाकर कब्जा किये जाने बाबत् उक्त आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है, जबकि ईसाई धर्म के लोगों के पास पूर्व से कब्रिस्तान हेतु पर्याप्त भूमि है तथा भूमि रिक्त होने से उन्हें किसी अन्य भूमि पर कब्रिस्तान बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। फिर भी जान-बूझ कर उनके द्वारा शासन की बहुमूल्य भूमि पर कब्जा करने की नीयत से झूठा आवेदन पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। ऐसी स्थिति में आवेदकगण द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वयं खारिज किया जाकर कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटन पर तत्काल रोक लगाया जाना उचित एवं आवश्यक है।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल बालोद एवं हिंदू समाज द्वारा प्रस्तुत आपत्ति पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवेदकगण द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र खारिज किये जाने की मांग की गई है। मांग करने वालों में महेंद्र सोनवानी मोनू विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद बजरंग दल उमेश कुमार सेन जिला बालोद, अजय यादव, कमल बजाज तुषार कुमार श्याम नेताम सनी नेताम मनोज मंडावी सूरज नेताम दुर्गेश नेताम शुभम यादव शामिल हैं।