भोइनापार में रात्रिकालीन स्वरमाला सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कल, धनतेरस पर आज लक्ष्मी प्रतिमा होगी विराजित
बालोद। ग्राम भोइनापार ( लाटाबोड़)में दीपावली के पावन अवसर पर जय माँ लक्ष्मी उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में बाजार चौक में रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रिकार्डिंग डांस संस्था ग्राम कुसुमटोला (डौंडी) की प्रस्तुति होगी।
लक्ष्मी उत्सव समिति के अध्यक्ष चोवेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सह सचिव नीलकमल साहू, सदस्य अविनाश यादव, भावेश साहू, तामेश्वर साहू, सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी कार्यक्रम की तैयारियां सफल बनाने में जुटे हुए है ।