दल्लीराजहरा निषाद समाज के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण
दल्लीराजहरा। निषाद समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम निषाद भवन दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र निषाद अध्यक्ष निषाद समाज छत्तीसगढ़ जिला इकाई बालोद तथा संरक्षक कांशी राम निषाद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दल्लीराझरा द्वारा शपथ दिलाई गई। समाज के सचिव तथा कार्यक्रम के संचालक तामसिंह पारकर ने बताया कि कार्यक्रम राज गीत के साथ प्रारंभ हुई। विगत दिनों हुए समाज के चुनाव में नवनिर्वाचित वरिष्ठ अध्यक्ष घनश्याम पारकर तथा समस्त पदाधिकारियों ने समाज को आगे बढ़ाने और समाज के उत्थान के लिए समर्पित होकर समाज की सेवा हमेशा करते रहने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष घनश्याम पारकर ने अपने उद्बोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने तथा समाज सुधार के लिए इंसान का महान होना आवश्यक नहीं बल्कि शिक्षित और जागरूक होना जरूरी है समाज का कल्याण और उसकी प्रगति तभी संभव है जब समाज के व्यक्ति शिक्षित हो l शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे हम समाज बदलने के लिए उपयोग में कर सकते हैं । समाज में कर्तव्यों और विचारों का आदान-प्रदान शिक्षा के माध्यम से ही संभव है शिक्षा ही मजबूत समाज का आधार है साथ ही समाज को नशा त्याग करने की अपील की।
संरक्षक काशी निषाद ने कहा कि नारी परिवार और समाज का केंद्र बिंदु है समाज की तरक्की तब तक संभव नहीं हो सकती जब तक नारी की स्थिति में सुधार और जागरूकता न आ जाए क्योंकि किसी भी समाज की प्रगति उस समाज में महिलाओं द्वारा हासिल की गई प्रगति से मापी जाती है। मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार निषाद ने कहा हम स्वयं आगे बढ़कर समाज के लिए कुछ अच्छा करें इससे बेहतर संदेश समाज के लिए और नहीं हो सकता। हम समाज के ऋणी हैं इससे बहुत कुछ लेते हैं हमारा भी जिम्मेदारी है कि समाज को कुछ अच्छा दें। अपनी सामर्थ्य के अनुसार जो भी मदद हो चाहे शारीरिक या आर्थिक हो करनी चाहिए। सचिव तामसिंह पारकर ने कहा समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी की अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि युवा समाज की महत्वपूर्ण संपत्ति होती है, उनकी बुद्धिमत्ता और कड़ी मेहनत समाज को सफलता और समृद्धि की राह पर ले जाता है । युवा हर समाज की रीढ़ की हड्डी होती है इसलिए वे समाज के भविष्य का निर्धारण करते हैं। हमारे युवाओं को अपनी आंतरिक शक्तियों और समाज में उनकी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए। समाज सुधार विचारों में सुधार के बिना संभव नहीं है इसलिए इसकी शुरुआत विचारों से होनी चाहिए। गोपी निषाद ने कहा कि समाज में अच्छा होगा जब समाज द्वेष भावनाओं से दूर होगा। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी निषाद ने कहा कि समाज के लिए त्यागना पड़े तो नशा तथा निजी स्वार्थ त्याग दीजिए। उपाध्यक्ष देवतीन पारकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान करने विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष निषाद उपाध्यक्ष जिला इकाई बालोद, जोहन निषाद ,जेठू निषाद ,ढाल सिंह विनायक , राम जी, गंगा प्रसाद ,राजू विनायक तथा समस्त निषाद समाज सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।