November 21, 2024

छग. ओलिंपिक: शहीद वीर नारायण सिंह क्रू के स्काउट गाइड के बच्चों ने किया सेवा कार्य

बालोद। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा के मैदान में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के अवसर पर विवेक धुर्वे (रोवर स्काऊट लीडर) के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा, के शहीद वीरनारायण सिंह के रोवर एवं रेंजर,स्काऊट गाइड के छात्र-छात्राओं ने मैदान निर्माण,मैदान की साफ सफाई, पानी की व्यवस्था,पानी पिलाने का कार्य, एवं विविध सेवा कार्य किया। मैदान निर्माण के बाद छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का उदघाटन रस्साकसी खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच, विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं , युवक-युवती एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य एन के गौतम विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्य की प्रशंसा की व गांव के समस्त जनप्रतिनिधियों ने इस कार्य को सराहा। भारत स्काउट्स गाइड राज्य संयुक्त सचिव सीमा,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर तथा अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर , साहू,जिला सचिव अरविंद सोनी,विकासखण्ड सचिव रूपेंद्र सिन्हा, डीओसी अवधेश विश्वकर्मा, एडीओसी प्रेमलता चंद्राकर, ,गायत्री साहू का कुशल मार्गदर्शन रहा। इस कार्य में लकेश्वर,मुकेश,त्रिभुवन,,निखिल,भूमेश,किशन,भोज कुमार, जय प्रकाश,रोहन टिकेश्वर,मनीषा,साक्षी साहू,तुलेश्वरी, महिमा, ज्योति,साक्षी देशमुख, नेहा देशमुख का सहयोग रहा। इस प्रकार के अनुकरणीय कार्य के लिए ग्रुप लीडर नरेश कुमार गौतम ने व समस्त शाला स्टाफ ने बधाई दी।

You cannot copy content of this page