केंद्र सरकार की नियत में खोट है : कुंवर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना दिया

देवरीबंगला / कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय बस स्टैंड में आयोजित किया गया । किसानों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन काले कानून से किसान बेहाल हो जाएंगे । केंद्र की मोदी सरकार की नियत में खोट है । वह किसानों के स्थान पर उद्योगपतियों को मजबूत करने में लगी हुई है । महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर हमें किसानों के लिए धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । देशभर में 65 करोड़ किसान मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इस काले कानून के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । कृषि उपज खरीद व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो जाएगी । हमारे अन्नदाता का कर्जा माफ नहीं होता , उन्हें किस्त नहीं मिलती तो आज छत्तीसगढ़ का किसान सड़क पर आ जाता । भूपेश बघेल की सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है । प्रदेश सरकार ने किसानों का सम्मान किया है । धरना प्रदर्शन को जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे , किसान नेता पुरुषोत्तम पटेल , संजीव चौधरी , जीवन कश्यप तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर कोदूराम दिल्लीवार, सुमन सोंनबोईर , दुर्गा ठाकुर , शांति भट्ट भगवती ठाकुर , संतराम पिसदा , केशव शर्मा , फिरनताराम उईके , केजूराम , झाडूराम ठाकुर , ललित हिरवानी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।धरने के पश्चात नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

You cannot copy content of this page