शिकारीटोला के मां दंतेश्वरी महोत्सव मेला में शामिल हुए विधायक निषाद
डौंडीलोहारा। ग्राम शिकारीटोला में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित मां दंतेश्वरी महोत्सव मेला में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ शामिल होकर मा दंतेश्वरी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में बहुत खुशी का माहौल रहता है।
आयोजन के लिए ग्राम वासियों को बधाई दिए। इसी तरह गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम अर्जुनी (क) में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान ग्राम कसौंदा में कमल चंद्राकर के यहां नामकरण संस्कार समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, भोज राज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, दीपिका देशलहरे जनपद सदस्य, प्रकाश नाहटा, संजय साहू , भूपेंद्र चंद्राकर, सलीम खान , भूपेश नायक, मोंटू चंद्राकर, तरुण पारकर, पूनम चंद साहू, खेम लाल निषाद, सेवाराम साहू, मनोहर लाल साहू, लालाराम साहू, नंद किशोर सिन्हा, देवनारायण मंडावी , हेमंत हिरवानी सहित नगरवासी एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।