रामधुनी सहित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निषाद

बालोद। नवरात्रि सप्तमी के पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम कोगनी एवं ग्राम मोहलाई में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय रामधुनी झांकी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। इस दौरान ग्राम मोहलाई में दुर्गा मंच का उद्घाटन किया गया। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसौदा,हरनसिंघी में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत झोफरा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एवं ग्राम पंचायत पांगरी में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित रामधुनी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं नगर गुंडरदेही सहाड़ा चौक दुर्गा पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया।

इस अवसर पर संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, ममता चंद्राकर सदस्य कृषि उपज मंडी, गोमती साहू जनपद सदस्य, लक्ष्मी साहू , सलीम खान जोन प्रभारी, मोंटू चंद्राकर , सुनील चंद्राकर , तरुण पारकर , रवि तिवारी , डूपेंद्र साहू , खेम निषाद , होमेन्द्र , यशवंत चंद्राकर सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page