राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कुष्ठ पीड़ितों का सम्मान कर बढ़ाया हौसला
बालोद। भारत शासन द्वारा वर्ष 2024 तक देश के समस्त राज्यों को कुष्ठ मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है । उक्त संदर्भ में 2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में कुष्ठ जागरूकता दिवस के रूप में मनाते हुए जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल ,बालोद खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, जिला मलेरिया नोडल अधिकारी डॉक्टर मेरिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ भूमिका वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोग से उपचारित मरीजों का सम्मान शाल व श्रीफल देकर किया गया । मुख्य अतिथि के प्रोत्साहन स्वरूप उद्बोधन के द्वारा पूरे अक्टूबर माह को जन जागरूकता अभियान चलाकर कुष्ठ मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम का संचालन एनएमए में संतोष कुमार सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ अजय बांबेसर फिजियोथेरेपिस्ट, बलराम साहू सुपरवाइजर विकासखंड बालोद , रोशन सोनकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तथा प्रभारी लेखा प्रबंधक प्रियंका पाल का विशेष योगदान रहा।