Thu. Sep 19th, 2024

EXCLUSIVE- स्वच्छता के क्षेत्र में दिल्ली में बजा बालोद जिले का डंका, मिला देशभर में तीसरा पुरस्कार,राष्ट्रपति से मिला अवार्ड

अवार्ड लेने दिल्ली पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीईओ

बालोद। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में भी छत्तीसगढ़ को चार पुरस्कार मिले हैं। टॉप परफार्मिंग राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। इसके साथ तीन अन्य कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसमें बालोद जिले की भी हिस्सेदारी है।
जिला पंचायत बालोद को देश में तीसरा पुरस्कार मिला है। गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत बालोद को ईस्ट जोन में ग्रामीण स्वच्छता पुरुस्कार राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर दिल्ली में पुरस्कार लेने जिला पंचायत के अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालोद रेणुका श्रीवास्तव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी , स्वच्छ भारत मिशन से प्रवीण ठाकुर , पिनेश साहु,जयेश राठौर मौजूद रहे। गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस 2022 कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया। स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ।

दुर्ग और बालोद जिला को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है।ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में दुर्ग और बालोद ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा।

यह रहे अतिथि

कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, जल शक्ति व आदिवासी कार्य राज्यमंत्री बिशेस्वर टुडू उपस्थित रहे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से सचिव प्रसन्ना आर, स्वच्छ भारत मिशन के संचालक संजय अग्रवाल, सत्य नारायण राठौर, जल जीवन मिशन के अधिकारियों सहित अन्य अवार्डी शामिल रहे।

इस तरह से किया गया था स्वच्छता का सर्वेक्षण?

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों ने भाग लिया। पिछले 8 महीने से सर्वे की टीम लगातार निकायों के भ्रमण पर रही। सर्वे की टीम ने निकायों में मिशन क्लीन सिटी, स्वच्छता श्रृंगार, सुविधा 24, गोधन न्याय योजना, निदान-1100, निष्ठा आदि राज्य प्रवर्तित योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का निरीक्षण किया। निकायों के निरीक्षण के बाद ओडीएफ की स्थिति पहले की तरह ही अच्छी पायी गई।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page