बालोद का सूर्य चमका- आईआईटी में पहले ही प्रयास में जी मेंस व जी एडवांस में हुआ सफल
बालोद। बालोद के प्रतिष्ठित साहू परिवार के बेटे सूर्य साहू माता पिता पद्मिनी देवेंद्र साहू का सलेक्शन देश के सर्वोच्च प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में पहले ही प्रयास में जी मेंस व जी एडवांस में हुआ। सूर्य के पिता पेशे से इंजीनियर है। वह दादी रामबाई साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका के सुपौत्र हैं। सूर्य साहू ने अपनी सफलता का श्रेय दादा दादी , माता पिता के साथ ही सृजन उपाध्याय आईआईटी मद्रास व चाचा राजेश साहू को दिया। उनके अति विशिष्ट मार्गदर्शन के कारण ही वह पूर्व में 10वीं 12वीं में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की। सूर्य साहू डाटा साइंस में कैरियर बनाना चाहता है। आईआईटी मद्रास, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी दिल्ली को प्राथमिकता दिया गया।